अलीगढ़/जनमत। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के कोतवाली सिविल लाइन इलाके की शौकत मंजिल कब्रिस्तान वाली गली में नगर निगम की बड़ी लापरवाही के कारण आवारा कुत्तों के द्वारा सड़क से गुजर रही एक बच्ची पर हमला बोलते हुए नोच नोच कर घायल किए जाने का खौफनाक मामला सामने आया है। आवारा कुत्तों के द्वारा बच्ची पर किए जा रहे हमले के दौरान साथ में मौजूद बच्चों ने सड़क पर पड़ी ईंटो से मारकर आवारा कुत्तों के से बचाया। कुत्तों के हमले में घायल बच्ची को आनन फानन में उपचार के लिए एएमयू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत में उसका उपचार जारी है। कुत्तों के हमले की घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन इलाके के शौकत मंजिल कब्रिस्तान वाली गली में सड़क से गुजर रहे तीन बच्चों में शामिल एक साइकिल सवार मासूम बच्ची पर आधा दर्जन के करीब आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा हमले किए जाने का एक 59 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रही एक मासूम बच्ची अपने साथ दो अन्य बच्चों के साथ सड़क से गुजर रही थी। इस दौरान सड़क पर घूमने वाले आधा दर्जन के करीब आवारा कुत्तों के झुंड ने तीनों बच्चों पर पीछे से हमला बोल दिया। आवारा कुत्तों द्वारा पीछे से किए गए हमले के दौरान तीनों बच्चे अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर भागने लगे। कुत्तों के झुंड ने एक बच्ची को दबोच लिया और सड़क पर गिराकर घसीटते हुए चारों तरफ से अपने नुकीले दांतो से नोंचने लगें। कुत्तों के द्वारा बच्ची पर किए जा रहे हमले के दौरान साथ में मौजूद बच्चों ने हिम्मत दिखाते हुए सड़क पर पड़े पत्थरों को उठाकर कुत्तों पर हमला करते हुए बच्ची को बमुश्किल से छुड़ाते हुए उसकी जान को बचाया। कुत्तों के द्वारा बच्ची पर किए गए हमले के दौरान शोरगुल की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी दौड़कर मौके पर पहुंच गए। हमले के बाद उसको आनन फानन में उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम के द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Report by – Ajay Kumar
Published by – Manoj Kumar