अलीगढ़ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गिलहरी स्वरूप हनुमान जी का एक अनोखा मंदिर स्थित है. जहां पर स्वयं हनुमान जी गिलहरी के रूप में विराजमान है. ऐसी मान्यता है कि जब राम सेतु का निर्माण चल रहा था उस वक्त हनुमानजी बड़े-बड़े पर्वतों द्वारा सेतु का निर्माण कर रहे थे. इसी बीच भगवान श्रीराम ने हनुमान जी को विश्राम कर लेनें की आज्ञा दी लेकिन हनुमान जी को सेतु का निर्माण करना था जिसके चलते उन्होंने गिलहरी का रूप धारण किया और श्री राम के पास चले गए तब श्री राम ने उस गिलहरी रुपी हनुमान जी को अपने हाथों में उठा कर उनकी पीठ पर हाथ फिराया. तभी से यह विश्व का प्राचीन मंदिर अचल ताल स्थित हैं जिसे श्री गिरिराज मंदिर के रूप में जाना जाता है
वही लोगो का मानना है की इस मंदिर में आकर सारे दुखों का निवारण हो जाता है और यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना स्वत पूरी हो जाती है और खासतौर से मंगलवार और शनिवार को अगर कोई श्रद्धालु साफ़ मन से गिलहरी स्वरूप हनुमान जी को चोला चढ़ाता है तो मनवांछित फल की प्राप्ति होती है