इस रेलवे स्टेशन का हुआ शुभारंभ..

UP Special News

लखनऊ (जनमत): उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उसरगांव में आज रेलवे स्टेशन का शुभारंभ हो गया है जहां यात्रियों को अब राहत मिलेगी। वही नवनिर्मित उसरगांव रेलवे स्टेशन का गुरुवार को शुभारंभ किया गया है जहां झांसी मंडल के अधिकारियों ने बरौनी ग्वालियर  ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वहां से रवाना किया स्टेशन के प्रारंभ होने से आसपास के लोगों को यहीं से रेल यात्रा कर सकेंगे

अभी तक लोग आटा व कालपी के बीच रेल यात्रा करने के लिए जाया करते थे तथा गाड़ियों की क्रॉसिंग कराने  में समस्या आती थी। अब वह भी दूर हो जाएगी आपको बता दें की उसरगांव रेलवे स्टेशन अंग्रेजों के समय बनाया गया था लेकिन उसको रेल प्रशासन ने बंद करा  दिया था

वहीं लोगों के प्रयास से वह रेलवे स्टेशन अटल बिहारी वाजपेई   की सरकार में पुनः चालू हो गया था लेकिन टिकट बिक्री ना होने पर उस स्टेशन को फिर से बंद कर दिया था वही आज यह स्टेशन एक बार फिर से मोदी सरकार में चालू हुआ तथा स्टेशन चालू होने से आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और लोगों ने मोदी सरकार को इस सुविधा के लिए अपना धन्यवाद प्रकट किया।

अमिताभ चौबे

chaubeyamitabh0@gmail.com