उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अक्टूबर से दिसंबर के बीच मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

UP Special News

फ़तेहपुर/जनमत 23 अक्टूबर 2024। यूपी के फ़तेहपुर जिले में दो लाख 85 हज़ार 437 उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अक्टूबर से दिसंबर के बीच मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेंगा। दिवाली त्योहार व महंगाई को देखते हुए गरीब परिवारों को इससे काफी राहत मिलेंगी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों में ज्यादातर परिवार कृषि व मजदूरी करके दो वक्त की रोटी जुटाते है। इन जरूरतमंद महिलाओं ने कभी सपने में भी नही सोचा होंगा कि खाना पकाने में धुंए से जूझ रही इन आंखों को कोई सरकार मुफ्त गैस चूल्हे से निजात दिलाएंगी। पहले सिलेंडर को निर्धारित कीमत पर रिफिल कराना होगा। इसके बाद सिलेंडर का पैसा लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।


जिला पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर ने बताया कि जनपद फ़तेहपुर में दो लाख 85 हज़ार 437 उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारक है। जिनको दीपावली के उपलक्ष्य में निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफलिंग की कार्य योजना तैयार कर लिया गया है। एक लाख 84 हज़ार लोगों की ई केवाईसी हो चुकी है जिन्हें मुफ्त गैस सिलेंडर गैस एजेंसी के माध्यम से वितरित करा रहे है। साथ ही जिन लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है उन्हें ग्राम पंचायतों व गैस एजेंसी के जरिये सूचना पहुंचाई जा रही है। ताकि वह अपना ई-केवाईसी नजदीकी बैंक या गैस एजेंसी के माध्यम से कराकर अक्टूबर से दिसंबर के मध्य दीपावली के उपलक्ष में मुक्त गैस रिफिलिंग का लाभ ले सकें।

REPORTED BY – BHIM SHANKAR

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR