उत्तर प्रदेश- जनपद- देवरिया :- उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद का जिला अस्पताल गेट— जहाँ सदर एस डी एम और स्थानीय दुकानदारों के बीच अतिक्रमण हटाने को जम कर नोक झोक हो गई ! दुकानदारों का आरोप है कि वह यहाँ पटरी पर चालीस वर्षो से अपनी रोजी रोटी कमाने का काम कर रहे है जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है ! अतिक्रमण हटाने के कारण अब वह फुटपाथ पर आ चुके है जिसके कारण उन्हें दाने दाने को मोहताज होना पड़ गया है ! वही मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी से भाजपा कार्यकर्ता से तीखी बहस भी हो गई जिसमे उपजिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुये जानकारी दी कि यहाँ किसी कीमत पर कोई भी स्थाई दुकान नहीं रहेगी ! जिसे अपना रोजगार करना हो वह ठेले का इस्तेमाल करे !
यह भी पढ़े- तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री की हालत गंभीर…
इस बाबत भाजपा कार्यकर्त्ता ने बताया कि यहाँ के दूकानदार पिछले चालीस वर्षो से अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे लेकिन यहाँ के उपजिलाधिकारी ने इन्हे बिना कोई नोटिस दिये एक झटके में उखाड़ दिया जिनके खिलाफ यह सभी दुकानदार आंदोलन पर बैठे हुए है ! उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरूप जो भी जहा रोजगार कर रहा है पहले उनके व्यवस्थापन व्यस्था कर दी जाये फिर उन्हें हटाया जाये ! अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो हम ऊपर तक जाकर अपनी बात कहेंगे ! वही उपजिलाधिकारी ने बताया की कि इन्हे अभी तीन चार दिनों पहले हटाया गया था यह फिर से स्थाई दुकान लगा रहे थे जिसे सख्ती से रोका गया है !