कलश यात्रा के साथ हुआ “श्रीराम कथा” का आयोजन…

UP Special News

सिद्धार्थनगर  (जनमत) :- यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के  चिल्हिया थाना क्षेत्र के गौरा बाजार में संगीतमय श्रीराम कथा का विशाल आयोजन किया गया। जिसमें कलश यात्रा में गांव और क्षेत्र की महिलाओं और कन्याओं ने बड़ी संख्या में शामिल होकर  बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. ये कलश यात्रा गौरा बाजार से परैया ब्रह्म स्थान तक गया। जहां नदी से जल भरकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कलश यात्रा स्थापित किया गया। कलश यात्रा में लोगों ने बड़े ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कलश भरने के पहले अयोध्या धाम से आए आचार्य ने विधि विधान से बाकायदा पूजा अर्चना किया। ग्राम वासियों के सहयोग से 8 दिवसीय भक्ति मय राम कथा का भी आयोजन किया गया है। जो अयोध्या धाम पधारे आचार्य और सहयोगियों के  जरिये किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं। और बड़े ही धूमधाम के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं ग्राम प्रधान अलीपुर ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में पहले भी इस तरह की कथायें फल होती रहती थी लेकिन अब की बार कलश यात्रा निकाली गयी  है और जो बहुत ही भव्य रूप से निकाली  गयी है। और इससे समाज में एक संदेश देना है कि सभी लोगों को मिल जुल कर रहना चाहिए। तो ही गांव के एक लोग ने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है और कथा सुनने से ज्ञान बढ़ता है और सुख में समृद्धि  होती है। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए चिल्हिया थाने की पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखी और शान्तिमय माहौल के साथ कार्यक्रम बदस्तूर जारी है.

REPORT- DHARMVEER GUPTA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..