कांग्रेसियों ने किया “अनोखा” विरोध-प्रदर्शन….

UP Special News

हरदोई (जनमत) :- देश में प्याज के दाम देखते ही देखते दिन दुगने और रात चौगुने बढ़ गएँ हैं. वहीँ इसी के चलते उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कांग्रेस ने बढ़ते प्याज के दाम और महंगाई को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया जिसमे  महिला कांग्रेस नेत्रीयों  ने प्याज की माला पहनकर विरोध जताया तो कांग्रेस कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी  भी की। सात ही अधिकारियों को प्याज की माला भेंटकर विरोध दर्ज कराया गया.

वहीँ इस दौरान जिला कांग्रेस द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया कि प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं। 10 से 15 रुपए किलो बिकने वाला प्याज अचानक 60 से 80 रुपए किलो तक बिक रहा है। महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा इसे रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। जब तक प्याज किसानों के पास था, इसके  दाम बेहद कम थे। वहीँ बिचौलियों के पास आने के बाद प्याज के दाम में भारी इजाफा हो गया। वहीँ इसके चलते कार्यकर्ताओं ने  मुनाफाखोरों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है. वहीँ इस दौअरण कांग्रेसियों ने बताया कि अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्तामें आई भाजपा अब महंगाई पर लगाम लगाने में नकामयाब साबित हो रही है.

Posted By- Ankush Pal