प्रयागराज (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले मेंप्रधानमंत्री मोदी रविवार को प्रयागराज में कुंभ के निर्बाध तथा सफल आयोजन को लेकर संगम तट पर पूजा-अर्चना करने के बाद झूंसी में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस पर न्याय प्रणाली को कमजोर करने का आरोप लगाया. न्यायपालिका इस पार्टी के भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है। अब देश की संवैधानिक संस्थाओं को एक पार्टी के आगे हाथ बांधकर खड़ा रहने के लिए मजबूर करने की कोशिश की जा रही है।
वहीँ इस मौके पर प्रधानमंत्री
ने साढ़े चार हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इससे
कुंभ में प्रवास करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेंगी। यह प्रयास
कुंभ के बाद भी काम आएंगे। स्मार्ट प्रयागराज के लिए तमाम व्यवस्थाएं कमांड सेंटर
से होगी। तप से तकनीक की सुखद अनुभूति होगी। मोदी ने कहा कि देश के कई शहरों से प्रयागराज की एयर कनेक्टिविटी बढ़
जाएगी।