किसानों का गुस्सा, डीएफओ को दी चेतावनी

किसानों का गुस्सा, डीएफओ को दी चेतावनी

UP Special News

रामपुर(जनमत):- उत्तर प्रदेश  के जिले  रामपुर में किसानों के साथ ज़िला वन अधिकारी का उत्पीड़न लगातार जारी है किसानो के मकानों व खेतो पर जाने को लेकर विवाद सामने आया है। जिसमे ज़िला वन अधिकारी ए के कश्यप ने किसानो ओर ग्रामीणों का पिपली वन में प्रवेश करने को लेकर सख्त मना किया है और कार्यवाही करने की बात कही है।  जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने रामपुर ज़िला अधिकारी को पत्र देकर कार्यवाही  की मांग की है।

किसानो ने कलेक्ट्रट पर विरोध प्रदर्शन कर मीडिया को बताया कि वो भारत और पाकिस्तान के पटवारे से ही पिपलिवन जंगल मे रह रहे है तब से आज तक कोई रोक टोक नही हुई है पर अब यह हिटलर डीएफओ हमे खेतो पर जाने से रोकते है और हमारे मकानों में तोड़फोड़ कर रहे है जिसकी शिकायत हमने डीएम साहब से की है।अब किसानो ने डीएफओ को चेतावनी दी है कि अब वह डीएफओ को जंगल मे नही घुसने देंगे। चाहये अंजाम कुछ भी हो।