गोण्डा (जनमत) :- यूपी के गोण्डा जिले के उमरीबेगम गंज थानाक्षेत्र स्थित परास पट्टी गांव में रंजिशन गोलीकांड में दो लोगों की हत्या हो गयी जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीँ इस मामले में जानकारी देते हुए ग्रामवासी ने बताया कि ग्राम के प्रधान और जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ मनरेगा के तहत किये जा रहे भुगतान और पैसे के लेंन देंन को लेकर शिकायत की गई थी, इस मामले में जांच टीम गाँव में पहुची थी और इस दौरान यह लोग टीम के सामने अपना बयान दर्ज करने गए थे। तभी अचानक गोलियों की बौछार होने लगी जिसके चलते दो लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. वहीँ घटना के बाद से ही गाँव में तनाव का माहौल है.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, पुलिस के मुतबिक रंजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया गया है जिसमे दो लोगो की मौत होने की जानकारी भी सामने आयी है और कई घायल है, उक्त मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है और जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.