देवरिया (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल चर्चा में हैं. यहाँ पर समाजसेवी संजय केडिया द्वारा 10 रुपये में भरपेट भोजन कि व्यवस्था कि गई है ! इसमें फूड भोजन के नाम से एक वाहन जिला अस्पताल के ठीक सामने खड़ा किया गया है. जिसमें दूर-दराज से आए गरीब मरीजों के तीमारदार जिन्हें अपने मरीजों की देख-रेख के साथ समय बिताना पड़ता था और पैसे के अभाव में शुद्ध भोजन नहीं मिल पाता था, इसे देखते हुए फूड भोजन का फीता काटकर जनपद के वरिष्ठ डॉक्टर वरेश नागरथ ने इसका शुभारंभ किया है!
वहीँ इस बाबत फूड वाहन के व्यवस्थापक ने बताया कि जो मरीज आते है उनके साथ गाँव के लोग भी आते है… अस्पताल में 7 रुपये में चाय मिलती है जबकि हम उन्हें 10 रुपये में भरपेट भोजन दे रहे है … ताकि उन्हें परेशान और भूखा न सोना पड़े ! जगह नहीं मिली इस लिए मोबाईल वाहन में ही हमने इसकी शुरुवात कर दी.