गाजीपुर मे बगैर मान्यता के चल रहे 11 मदरसो की होगी “जांच”…

UP Special News

गाजीपुर  (जनमत) :- यूपी के  गाजीपुर  जिले  में   बगैर मान्यता के मदरसे एटीएस के रडार पर हैं अल्प संख्यक विभाग ने गाजीपुर मे बगैर मान्यता के चल रहे 11 मदरसो की लिस्ट एटीएस को भेजी है।जिले मे कुल 11 मदरसे चल बगैर मान्यता के पिछ्ले दो दशक से ज्यादा समय से चल रहे हैं।बगैर सरकारी मदद के चल रहे मदरसों की एटीएस को जांच के लिये शासन ने निर्देश दिया है।जिस पर एटीएस मदरसो की फंडिंग की जांच कर रही है।गाजीपुर मे ऐसे 11 मदरसे हैं जो बगैर मान्यता और बगैर सरकारी मदद के चल रहे है।

गाजीपुर अल्प संख्यक विभाग ने शासन के निर्देश पर इन मदरसो की सूची एटीएस को भेजी है।बताया जा रहा है कि इन मदरसों ने कभी भी मान्यता के लिये आज तक आवेदन भी नही किया।बताया जा रहा है कि ये मदरसे चन्दे से चलते है।इनकी फंडिंग का कोई ब्योरा भी मदरसा संचालक सरकार को नही देते।ऐसे मे ऐसे मदरसों की फं डिंग की विस्तृत जांच अब एटीएस करेगी।फिलहाल अल्प संख्यक विभाग ने बगैर मान्यता और बगैर सरकारी मदद के चल रहे गाजीपुर के 11 मदरसों की लिस्ट एटीएस को भेज दी है।

PUBLISHED BY :- ANKUSH PAL…