अलीगढ़/जनमत। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके में देर रात चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। बदमाशों द्वारा पुलिस पर की गई फायरिंग के बाद पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में जा लगी। तो वहीं उसका साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस के द्वारा पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है। तो वही पुलिस के द्वारा मौके से फरार हुए दूसरे बदमाश की तलाश लगातार जारी है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे नगर कोतवाली, क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सासनी गेट इलाके में चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो लोग पुलिस को संदिग्ध लगें। जिन संदिग्ध लोगों का पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पीछा करना शुरू कर दिया गया। तभी बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों ने पीछा होते हुए देख पुलिस के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई। जिसके चलते एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको हिरासत में लेकर उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति के बारे में पुलिस द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि घायल व्यक्ति गैंगस्टर के मामले में वांछित अभियुक्त हैं। घायल व्यक्ति का नाम मुजाहिद उर्फ खुर्रम है जो कि जिला बदायूं का रहने वाला है। वहीं इस बदमाश के द्वारा 2023 में थाना सासनी गेट इलाके में बिजली के अकाउंटेंट के साथ लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था। आपराधिक इतिहास सहित अन्य जानकारी जुटाते हुए पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
REPORTED BY – AJAY KUMAR
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR