सोनभद्र:- गोवर्धन पूजा के अवसर पर यूपी के जनपद सोनभद्र में अनोखी परंपरा का आयोजन किया जाता है, इस पूजा के अवसर पर मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित मारकुंडी घाटी के वीर लोरिक स्थल के पास गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाता है, जहां बृहद रूप से मनाई जाने वाली इस पूजा में कई मटको में दूध भरा होता है और उसको आग की काठी पर रख दिया जाता है जहां एक पुजारी पूजा में न सिर्फ शामिल होता है बल्कि खौलते दूध से स्नान भी करता है इसके अलावा हवन कुंड में अपने सिर और शरीर को झोंक देता है यह देखकर मौजूद श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह जाते हैं.
बाबा के इस कारनामे को भक्ति मान लेते हैं, इस पूजा के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित होते हैं और यह भीड़ तब तक रहती है जब तक पूजा समाप्त नहीं हो जाती अंत में पूजा का प्रसाद लेने के लिए भी श्रद्धालुओं को जद्दोजहद करनी पडती है. वहीँ बताया गया कि गर्म दूध से स्नान करने पर उनके शरीर पर कोई असर नहीं होता क्योंकि जहां शक्ति है वहां भक्ति होती है और जहां भक्ति वहां शक्ति, वहीँ भक्तिमय माहौल देखते ही बनता है .
Posted By:- Ankush Pal,
Reported By:- Sharad Somani, Sonbhadra.