ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने छात्र-छात्राओं को वितरित की “मच्छरदानी”…

UP Special News

सोनभद्र :-   ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के संचालित सीएसआर कार्यक्रम के तहत सेवाकुंज कारीडार बभनी में करीब 260 छात्र-छात्राओं में मच्छरदानी का वितरण किया गया। मच्छरदानी का वितरण ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के  प्रभात पाण्डेय और अखिलेष कुमार पाण्डेय – की देखरेख में हुआ. संस्थान द्वारा वितरित मच्छरदानी से सेवाकुंज आश्रम कोरिडोर बभनी के हास्टल में रहने वाले सभी बच्चों को मलेरिया रोग से निजात पाने में काफी मद्द मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के  प्रभात पाण्डेय प्रमुख – कार्मिक विभाग द्वारा कोविड -19 कोरोंना नामक संक्रामक महामारी से बच्चों के बचाव के लिए सभी बच्चों में फेश मास्क का वितरण भी किया गया और सभी को कोरोना से बचाव के लिए सोशल  डिस्टेंस का पालन करने और साबुन से हाथ धोने के साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की बात भी कही गयी. कार्यक्रम के समापन पर ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के सीएसआर विभाग के वरिश्ठ अधिकारी अमर सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया.

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By:- Sharad Somani,