अमेठी (जनमत) :- हाल ही में हुएं लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी पहुचे. वहीँ राहुल का लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया वहीँ इसके बाद राहुल अमेठी के लिए रवाना हो गए। । आपको बता दे कि यहां अमेठी से तीन बार सांसद रहे राहुल गांधी को इस बार भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने 55,120 वोटों से हराया था। फिलहाल राहुल अभी केरल के वायनाड से सांसद हैं। राहुल पहली बार अमेठी से 2004 में चुनाव लड़े और जीत दर्ज की थी। वे 2009 और 2014 में भी यहां से सांसद चुने गए। अमेठी कांग्रेस की परंपरागत सीट कही जाती रही है। लेकिन इस मिथक को स्मृति ईरानी ने इस बार तोड़ दिया। हार के बाद उनका यह पहला अमेठी दौरा है।
पार्टी के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह के अनुसार, राहुल सलोन, अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई विधानसभा क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों समेत पार्टी प्रतिनिधियों से मिलेंगे। इसके अलावा राहुल कुछ गांवों का भी दौरा कर सकते हैं। राहुल को अमेठी में मिली हार की पार्टी समीक्षा कर चुकी है। इसके बाद राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे और कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया था। सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा और प्रियंका गांधी का राजनीतिक कामकाज देखने वाले जुबैर खान ने तीन दिन तक अमेठी में रह कर हार की समीक्षा की थी।