डॉ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने अंगदान जागरूकता अभियान का किया “आगाज़”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  अंगदान महादान के उद्घोष के साथ डॉ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ ने निदेशक प्रो० सी० एम० सिंह के नेतृत्व में अंगदान जागरूकता अभियान का आज बृहस्पतिवार, दिनांक 1 अगस्त 2024 को अंगदान प्रतिज्ञा अभियान से किया आगाज़। भारत सरकार के चल रहे महत्वाकांक्षी आयुष्मान भव: प्रकल्प के अंतर्गत NOTTO (राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन) के तत्वाधान में लोहिया संस्थान ने प्रदेश में अग्रणी भूमिका अदा करते हुए संभाली कमान!भरे हुए सभागार मे संस्थान के शीर्ष प्रशासन सहित संकाय सदस्य, अधिकारीगण, नर्सिंग प्रशासन एवम ऊर्जावान मेडिकल और नर्सिंग के छात्र-छात्राऐ उपस्थित थे।

इस दौरान निदेशक ने छात्रों से सीधा संवाद करते हुए कहा *स्वस्थ तंदरुस्त जीवनशैली अपनाकर अंग प्रत्यारोपण की मांग को कम किया जा सकता है ,साथ ही कहा कि अंगदान द्वारा हम जीवनदान देने का पुण्यकर्म कर सकते हैं। प्रो. ए.के.सिंह, सी एम एस , एवम् प्रो.ए. पी.जैन,विभागाध्यक्ष, सी वी टी एस, ने भी अंगदान के महत्व के बारे में समाज मे जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया । स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा *अंगदान जनजागृति अभियान* चलाया जा रहा है, जिसके तहत आगामी 3 अगस्त 2024, शनिवार को भारतीय अंगदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।अंगदान प्रतिज्ञा करने पर अपने प्रियजन को अपनी इच्छा के बारे मे अवश्य बताएं जिससे आप द्वारा इच्छित पुण्यकार्य को मृतयोपरांत सम्मान प्राप्त हो और बहुतों को जीवन आशा मिलें।

REPORT- SHAILENDRA SHARMA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…