देश/विदेश (जनमत) :- सात अजूबों में शामिल ताजमहल एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है. वहीँ इस बार ताजमहल में शाहजहां के उर्स के दौरान पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले एक युवक के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है। इसी के साथ ही पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गयी है । ताजमहल में गुरुवार को शाहजहां के उर्स में एक तरफ सद्भाव की सतरंगी चादर और बीच-बीच में तिरंगा लहराता रहा, लेकिन दूसरी ओर चादरपोशी करने आए कुछ युवकों ने पाक समर्थित नारे लगा दिए।
इसी के साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक हरकत रॉयल गेट पर हुई। वहीँ इस घटना का वीडियो वायरल होते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। हालाँकि ताजमहल में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले युवक पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए थाना ताजगंज में तहरीर दी गई है। वहीँ इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की कार्यवाही में । अब वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।