लखनऊ (जनमत) :- अभी हाल ही में देश की सरकार ने तीन तलाक के मुद्दे को जहाँ गंभीरता से लिए वहीँ इसके लिए कानून बनाने की असफल पहल की गयी हालाँकि इसके बाद अध्यादेश का ही सहारा लेकर कानून की शक्ल दी गयी है. इसकी मूल वजह तीन तलाक के बहाने मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहें अत्याचार को रोकने का प्रयास बताया गया जिससे महिलाओं का उत्पीडन रुक सके. वहीँ इसी मुद्दे पर एक फिल्म बनाई गयी है जिसका नाम हैं “फिर उसी मोड़ पर …..तलाक ” जो की महिला दिवस के मौके पर रिलीज़ की जा रही है. यह फिल्म मुस्लिम समाज में प्रचलित “तीन तलाक ” के मुद्दे पर आधारित है.
वहीँ आपको बता दे की इस फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में अप्रत्याशित सफलता मिली है जहाँ इस फिल्म को सराहा भी गया है.