मुजफ्फरनगर(जनमत). उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गांव जंगलों में स्थित ईट भट्टे पर मजदूरों के लिए बनाए गए एक कमरे में ईंट के भट्टे पर काम करने वाली नाबालिग दलित लडकी की संदिग्ध परिस्थितियों में बुरी तरह जलने के कारण मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने लडकी की हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया। मामले की जांच की मांग की है घटना को लेकर सीओ सिटी ने कहा थी पूरे मामले की बारीकी से जांच कराएंगे अगर हत्या या कोई दूसरा मामला निकल कर आता है पोस्टमार्टम के बाद पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी|
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है जहां गांव मलीरा से गांव जटनगला के ओर जाने वाले मार्ग स्थित ईट के भट्टे पर काम करने वाली नाबालिग दलित लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में बुरी तरह जलने के कारण मौत हो गई। युवती की लाश जली हुई हालत में एक कमरे में पडी मिली। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर, एसडीएम सदर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओ ने युवती की हत्या कर जलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओ को सख्ती कर घटनास्थल से दूर किया तथा मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी। सीओ सिटी ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी|