दिव्यांग पेंशन केवाईसी कैम्प का हुआ आयोजन

UP Special News

कानपुर/जनमत 29 अक्टूबर 2024। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने दिव्यांग पेंशन के लिए आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया गेट नम्बर चार में केवाईसी के लिए कैम्प आयोजित किया।
ज्ञात हो कि एनपीसीआई व केवाईसी न होने के कारण दिव्यांगजनों की पेंशन उनके खातों में नहीं पहुँच सकी है। सभी दिव्यांग पेंशनर आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर बैंक जाय और एनपीसीआई करा लें। उसके बाद केवाईसी के लिए शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया गेट नम्बर चार या दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क करें।
कैम्प में कृतिमअंग उपकरण, पेंशन, विवाह पुरस्कार, रेलवे रियायत, रेलवे यूनिक कार्ड, रोजगार के लिए ऋण सहित अन्य योजनाओं के फार्म भरे गये। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने सभी संगठनों से दिव्यांगजन को जागरूक करने की अपील की है।

REPORTED BY – ALONE SHARMA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR