बहराइच (जनमत) :- यूपी का बहराइच जिला एक बार फिर दोहरे हत्याकांड से दहल उठा, नवागंतुक एसपी ने अभी हाल ही में अपने पद का कार्यभार संभाला है और इस दौरान ही जिले में दो बड़ी घटनाओं ने बहराइच को झकझोर कर रख दिया है. आपको बता दे कि श्रावस्ती से माता पिता के साथ गाजी की दरगाह पर जियारत को आई 6 वर्षीय बच्ची की हत्या कर उसका शव दरगाह परिसर के बाहर सुनसान झाड़ियों में फेंक दिया गया और इस घटना के महज कुछ घंटों बाद ही कैसरगंज इलाके में नवजात बच्चे के साथ घर में सो रही विवाहिता को गोलियों से छलनी कर दिया गया, वहीं दोनों घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद इलाकाई पुलिस ने त्वरित जांच शुरू कर दी है लेकिन ऐसी घटनाएं जिले की लचर कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवालियां निशाँ ज़रूर खड़ा कर देती है.
इस मामले पर एसपी बहराइच ने अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि एक तरफ बच्ची के हत्या के मामले में सभी तथ्यों को बारीकी से परखा जा रहा है और दूसरी तरफ नवजात और विवाहिता की हत्या के मामले में भी छानबीन शुरू कर दी गयी है, इन घटाओं में हर पहलुओं की जाँच करवाई जा रही है जल्द ही मामलों में लिप्त दोषियों को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही की जाएगी.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.