मुजफ्फरनगर :- उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के तहसील जानसठ के गांव गादला का है जहां शिक्षा विभाग के कुछ अध्यापक और खाद्य एवं रसद विभाग के जिम्मेदारो की मिलीभगत से दलित बच्चों के राशन को हड़प्पा जा रहा है तो वही दोनों विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एक दूसरे की खामियां निकालने में लगे हुएं हैं, वहीँ कक्षा आठ की छात्रा अंबिका के परिवार ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय गादला मैं सरकार के आदेश अनुसार मिड डे मील का राशन बच्चों को वितरण होना था जिसमें एक बच्चे को 11 किलो 400 ग्राम राशन दीया जाना था मगर अध्यापकों की और डीलर की सेटिंग के चलते बच्चों को पूरा राशन नहीं दिया गया.
वहीँ प्रकरण की शिकायत ग्राम प्रधान से भी की गयी, ग्राम प्रधान ने बताया कि मुझे न हि शिक्षा विभाग और नहीं खाद्य और रसद विभाग की ओर से कोई सूचना या कोई आदेश जारी हुआ कि ग्राम प्रधान की मौजूदगी में स्कूली छात्रों को मिड डे मील के तौर पर राशन वितरण किया जाना है जिसके चलते ग्राम प्रधान ने भी शिक्षा विभाग के अध्यापक और राशन डीलर पर धांधली का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की है.
Posted By:- Ankush Pal
Reported By:- Sanjay Kumar , Muzaffarnagar.