मुज़फ्फरनगर (जनमत) :- केंद्र और प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के लगातार दावे कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार की बिसात ऐसी बिछि है जो की दिन प्रति दिन और मजबूत होती जा रही है. और थमने का नाम नहीं ले रही है. ताज़ा मामला मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का है. वहीँ आरोप है कि मुजफ्फरनगर के जिलाअस्पताल में डाँक्टर रिश्वत लेकर लोगो के लिए फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तक बना देते हैं. इसी के साथ ही गंभीर मरीजो से ऑपरेशन के नाम पर अवैध उगाई भी की जा रही है. बाताया जा रहा है कि इस अस्पताल मैं यह शिकायतें आम है जिसके चलते बेकसूर लोग फर्जी मुकद्दमो मे भी फँस जाते हैं. चूकी मोटी रकम की चाह रखने वाले चंद डाँक्टर और कर्मचारी पैसों की लालच के चलते दूसरों की जिंदगी से खेलने से भी परहेज नहीं करते.
वहीँ इस अस्पताल में आए दिन ऐसी शिकायतें आती रहती है मगर संबंधित अधिकारी इसपर किसी प्रकार की तवरित कार्यवाही करने से साफ़ बच रहें हैं. हालाँकि मामले को बढ़ता देख आरोपी कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात ज़रूर कही जा रही है. लेकिन जांचो का सिलसिला जारी है और फिलहाल अभी तक किसी कर्मचारी के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही देखने को नहीं मिल पायी है. वहीँ परेशानी सिर्फ आम लोगो और गरीब पीडितो को ही होती है और शिकायत करने वालो को सिर्फ कार्यवाही की बात कही जाती है, जो की निरंतर जारी रहती है, इस कारवाही का कोई ख़ास असर फिलहाल देखने को नहीं मिल पाता है.