नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कसी “कमर”… 

UP Special News

उरई  (जनमत) :– यूपी के जालौन के जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संपन्न कराई जा रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं को सकुशल, पारदर्शिता के साथ नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य प्रथम पाली में छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा कक्ष में जाकर गहनता से निरीक्षण किया तथा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी परीक्षा के दौरान निरंतर भ्रमणशील रहकर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्था पूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने के दौरान कहा कि जनपद में प्रत्येक दशा में नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी अगर परीक्षा केंद्रों पर नकल कराते हुए पाए गए तो परीक्षा केंद्रों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक वस्तु को ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है इसका पूर्णतः ध्यान रखा जाए।

उन्होंने उपस्थित प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि डबल लॉक की सुरक्षा मानक अनुरूप सुनिश्चित कराएं तथा यह देखें कि प्रश्न पत्र हर हाल में सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि स्वयं की उपस्थिति में ही डबल लॉक से निकलवाए तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएं। केंद्र पर स्थापित सीसीटीवी रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निरंतर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।

REPORT- SUNIL SHARMA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..