सिद्धार्थनगर(जनमत): उत्तर प्रदेश के जिले सिद्धार्थनगर में सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्शटेंशन योजनान्तर्गत ग्राम-परसा विकास खण्ड-बर्डपुर में कालानमक धान, केएन 102 के रोपाई किये गये खेत का विभागीय प्रमुख सचिव ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस बीच किसानो से प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने धान की रोपाई के साथ उसकी पैदावार के बारे में जानकारी ली। किसान रामबरन चौधरी के मुताबिक इस फसल में सिर्फ जैविक खाद का प्रयोग किया गया है। इस दौरान नवनीत सहगल के साथ ही जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने गोदाम में भण्डारण की क्षमता और उसके रख – रखाव के बारे में विभागीय लोगो से जानकारी ली।