गोरखपुर(जनमत):- यूपी के गोरखपुर में जल्द ही हर वर्ग के लोगों को आवास का सपना पूरा हो पाएगा| सामान्य वर्ग और गरीब तबके के लोगों को भी आवासीय सुविधा मिलेगी| सामान्य और निचले तबके के लोगों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग तरह के आवास और फ्लैट बनाने के लिए जीडीए ने खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना लांच करने की तैयारी में है| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्रि में इसका शिलान्यास और भूमि पूजन कर सकते हैं|
गोरखपुर विकास प्राधिकरण महायोजना 2031 को केन्द्र में रखते हुए गोरखपुर के लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा देने और खाली पड़े लैंड बैंक को इस्तेमाल करने के लिए नई-नई टाउनशिप योजना शुरू कर रहा है| इस बार खोराबार और मेडिसिटी टाउनशिप योजना का शुभारंभ होना है|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्रि में दोनों टाउनशिप का शिलान्यास और भूमि पूजन कर सकते हैं| गोरखपुर विकास प्राधिकरण मुख्यमंत्री के पास इस टाउनशिप के शुभारंभ करने के लिए विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा चुका है| उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्रि में ही इसका शुभारंभ कर सकते हैं|
गोरखपुर विकास प्राधिकरण 182 एकड़ की इस टाउनशिप के लांचिंग की तैयारियों में जुट गया है| मुख्यमंत्री का समय मिलते ही इसके शिलान्यास और भूमिपूजन हो जाएगा| हर वर्ग के लोगों की सुविधा को देखते हुए सस्ते दर पर आवास और फ्लैट उपलब्ध कराने की जीडीए की योजना है| शिलान्यास के बाद बुकिंग प्रारम्भ होते ही इसके लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा| 182 एकड़ में इसे बसाने की योजना है| इसमें 75 एकड़ में मेडिसिटी बनेगी| 30 हजार लोगों को इसमें बसाने की तैयारी है| मेडिकल के हब के रूप में गोरखपुर को इससे पहचान मिलेगी|
क्योंकि बिहार और नेपाल के भी लोग इलाज के लिए यहां पर आते हैं| ऐसे में 75 एकड़ में डेवलप होने वाली मेडिसिटी गोरखपुर ही नहीं आसपास के जिलों के साथ ही नेपाल और बिहार के लोगों को भी सुविधा मिलेगी| इसमें 112 एकड़ में आवासीय, पार्क और कामर्शियल काम्प्लेक्स बनेंगे| इसमें ग्रुप हाउसिंग, एलआईजी, सुपर एलआईजी, ईडब्ल्यूएफ, एमआईजी, एचआईजी, एजुकेशन की सुविधाएं उपलब्ध होंगी|
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी की लांचिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है| जल्द ही इसका शिलान्यास होगा| 182 एकड़ में इसे तैयार किया जाना है| इसमें 75 एकड़ में मेडिसिटी बनेगी| मेडिकल सुविधाओं का हब बन चुके गोरखपुर के लिए मेडिसिटी से काफी फायदा होगा| यहां पर गोरखपुर और आसपास के जिलों के साथ बिहार और नेपाल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी| जल्द ही इसका शिलान्यास होगा|
Reported By:- Ajit Singh
Posted By:- Amitabh Chaubey