बलरामपुर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले बलरामपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम या सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट या CAA के बारे में बहुत सी झूठी अफवाहें फैलायी जा रही हैं।बलरामपुर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के दिशा निर्देश में जनपद बलरामपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है ।
जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में चौकसी बरत रहे हैं। मुनादी टीम द्वारा जगह जगह लोगों को नागरिकता संशोधन झूठी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की जा रहीं हैं।साथ ही पैदल मार्च करके जनता को अपराध न करने के लिए आपस में भाईचारे बनाये रखने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा हैं । नागरिकता संशोधन अधिनियम पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आये शरणार्थियों के बारे में है।
इसका किसी भी भारतीय नागरिक, चाहे वो किसी भी धर्म, मज़हब या जाति का हो, से कोई मतलब नहीं है। यह कानून किसी भी प्रकार से किसी भी भारतीय नागरिक को चाहे वो किसी भी धर्म, मज़हब या जाति का हो, बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करता है।झूठी अफवाहों पर ध्यान मत दीजिये। झूठी अफवाहें फैलाने वालों के बारे में पुलिस को सूचना दीजिये व शांति बनाए रखिये।