निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत पर परिजनों में मचा कोहराम

UP Special News

औरैया/जनमत 3 अक्टूबर 2024। जिले के बेला कस्बा स्थित अभिनव लाइफ लाइन अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम। पेट में समस्या होने के चलते दामाद धीरेन्द्र पुत्र बेचेलाल निवासी गांव जीवा सिरसानी थाना सहार ने बेला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था। उर्मिला (42) पत्नी शिशुपाल निवासी महमदपुर थाना जहांगंज जनपद फरुखाबाद पिछले 19 सितंबर से भर्ती थी। जहां बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। 50 हजार खर्चा हुआ जबकि अस्पताल संचालक ने 22 हजार में ठेका लिया था। ऑपरेशन होने के उपरांत 29 को घर ले गये थे जहाँ पीड़ित महिला की हालत बिगड़ने पर 1 तारीख को फिर एक बार बेला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।

महिला के परिजनों द्वारा सही देखरेख न करने और उचित उपचार न करने का आरोप लगाया गया और हंगामा भी किया। इसके बाद थाना बेला पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे बेला थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत किया और घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान ने परिजनों समझाया और मामले को गंभीरता से जांच की और परिजनों को हर संभव कार्रवाई का भरोसा दिया। क्षेत्राधिकारी बिधूना भारत पासवान ने बताया कि परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से मना किया गया है। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि अगर पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त हुई तो अग्रिम विदित कार्रवाई की जाएगी। मृतक महिला के पांच बच्चों में एक सबसे छोटा बेटा विजेंद्र है और चार बेटियां पूजा, नेमा, सीमा व कंचन। जिसमें से दो की शादी हो चुकी है। अभी पिछले सप्ताह बेला पहुंचे डिप्टी सीएमओ मनोज कुमार ने इसी अस्पताल का निरीक्षण किया था।

REPORTED BY – ARUN BAJPAI

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR