नेपाल सीमा पर बंगलादेशी युवक “गिरफ्तार”…

UP Special News

महाराजगंज :- भारत नेपाल की 84 किलोमीटर की खुली सीमा के सुरक्षा में तैनात पुलिस और एसएसबी की टीम ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी से कई सुरक्षा एजेंसिया पूछताछ मे जुट गई हैं

दरअसल  इंडो नेपाल सीमा पर शीतलापुर में 22 वी वाहिनी की टीम बॉर्डर पर गश्त पर थी।उसी समय एक व्यक्ति तेजी से चलते हुए शीतलापुर की तरफ आ रहा था। सुरक्षा में तैनात एसएसबी के जवानों ने सिटी बजाकर उस बांग्लादेशी को रुकने को कहा,जिस पर वह भागने लगा।भागने के दौरान शक के आधार पर जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।उक्त मामलें की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। बीओपी के जवानों ने उससे पूछताछ की और इसके बाद आरोपी को निचलौल पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति बांग्लादेश निवासी निकला। जो कि धनदकोला थाना बेनिपोल जिला जसुर और देश बांग्लादेश बताया।जबकि वही उसके पास से एक फ़ोटो लगा आधार कार्ड भी बरामद हुआ।जिसपर बिहार का पिन कोड दर्ज था सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी नागरिक विगत कई माह से बिहार व मुजफ्फरनगर के पते पर भारत में रह रहा था। फिलहाल मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

REPORT- NAVEEN MISHRA..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..