प्रतापगढ़ (जनमत) :- यूपी के प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र के आसपुर देवसरा ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिला अधिकारी का आवास पहुंचकर घेराव किया और एडीओ पंचायत और VDO पर आरोप लगाया है। जहाँ क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण के लिए बकायदा ब्लॉक से लेटर जारी प्रशिक्षण की जानकारी दी जाती है,वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है जहां क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सफाई कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण की जानकारी मिल रही है,जिससे क्षेत्र पंचायत सदस्यों में ब्लॉक के अधिकारों के प्रति आक्रोश व्याप्त है।आसपुर देवसरा ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सिंह ने बताया कि ब्लॉक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का 2 दिन का प्रशिक्षण है।लेकिन आज सुबह क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सूचना दी जा रही है कि उनका प्रशिक्षण है।
जबकि उन्हें प्रशिक्षण की सूचना दो महीने पहले दी जाती है।क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान किस तरह ब्लॉक में कार्य करना है और किस तरह अपने अधिकारियों का प्रयोग करना है ऐसी तमाम बातें प्रशिक्षण में बताई जाती हैं।क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि जब आज सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अफीम कोठी पहुंचे तो वहां केवल दो कर्मचारी मौके पर मिले,जिन्होंने उन्हें प्रशिक्षण का किट दिया,सभी सदस्यों ने अफीम कोठी पर मौजूद कर्मचारी से अपनी पूरी बात कहकर बताया कि उन्हें आज सुबह ब्लॉक में सफाई कर्मी द्वारा जानकारी मिली कि उनका 2 दिन का प्रशिक्षण है।क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक के एडीओ पंचायत और VDO पर आरोप लगाया है और उनकी कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की है।
REPORT- VIKAS GUPTA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..