हरदोई(जनमत):- हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में पंचायत सहायक संघ के द्वारा प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।ज्ञापन में क्राफ्ट सर्वे पंचायत सहायकों के असमर्थकता के कारण कार्य बहिष्कार के साथ मानदेय के नियमितीकरण करने की मांग की गई है। पंचायत सहायक संघ के पदाधिकारियों के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया गया और उसके बाद 6 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को दिया गया।दिए गए ज्ञापन में यह कहा गया कि क्राप सर्वे कार्य पंचायत सहायकों को दिया जा रहा है|
वह राजस्व तथा कृषि विभाग का है पंचायत सहायक के सर्वे को कई समस्याओं के कारण करने में असमर्थ हैं जिसमे पंचायत सहायकों के पास मौजूदा समय में अन्य विभागों के कार्यों का बोझ डाला गया है।कहाकि सभी पंचायत सहायकों के पास उच्च गुणवत्ता का मोबाइल नहीं है जिससे कई कार्य एक साथ किया जा सके।क्रॉप सर्वे करने में सचिवालय बंद रहेगा जिससे ग्रामीणों के कार्य प्रभावित रहेंगे तथा ग्राम सचिवालय के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करके नोटिस जारी कर दिया जाता है।यह भी कहा गया है कि महिला सहायकों का खेतों में भटकना उचित नहीं है साथ ही उनके साथ कोई अनुचित व्यवहार होने पर जिम्मेदारी किसकी होगी।इसके साथ ही यह भी मांग की गई है कि कोई पंचायत सहायक इस प्रकार के किसी सर्वे के लिए पूर्णता प्रशिक्षित नहीं है|
तथा ऑनलाइन ट्रेनिंग की असफलता जग जाहिर है ऐसे में लोगों ने इसके बहिष्कार की बात की है और कहां है कि केवल पंचायती राज से संबंधित कार्य है उनको दिए जाएं जबकि क्रॉप सर्वे का कार्य राजस्व विभाग के कर्मचारियों के होते हुए उन्ही से कराया जाए।इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि पंचायत सहायक मात्र 6 हजार रुपया माह के मानदेय पाते है परंतु वह भी समय पर नहीं दिया जाता है और पंचायत सहायकको को कई महीनो तक इंतजार करना पड़ता है तब मानदेय मिलता है।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey