कुशीनगर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के मुख्यालय पडरौना के ब्लाक परिसर में बने एक कक्ष में मंगलवार को ऑफिस खुलने के कुछ ही घंटे बाद धुंआ उठता दिखाई दिया| कुछ ही देर बाद वहां से आग की लपटें उठने लगीं| सूचना के काफी देर बाद पहुंचे अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया| खण्ड विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है|
कड़ी मशक्कत के बाद हुआ आग पर काबूजिला मुख्यालय स्थित पडरौना ब्लाक परिसर में एक भवन से मंगलवार को ऑफिस खुलने के कुछ ही घंटे बाद धुंआ उठता दिखा| परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी| देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया| सूचना के बाद पहुंची अग्निशमन की गाड़ियां ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया|
फाइलें जलकर हुईं राख जिस कमरे में आग लगी थी, उसमें काफी संख्या में फाइलें भी रखी थीं, जो जलकर राख हो गईं| हालांकि अधिकारियों की मानें तो फाइलें काफी पुरानी थीं| कमरे में ही जनरेटर सहित प्रिंटर आदि जरूरी सामान भी आग की चपेट में आने से राख में तब्दील हो गए| खण्ड विकास अधिकारी का प्रभार लिए डीआरडीए के परियोजना निदेशक संजय पाण्डेय ने कहा कि आग लगने की सूचना के बाद फायर विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं| आग पर नियंत्रण पा लिया गया है| अभिलेख जले हैं, लेकिन सभी पुराने और निष्प्रयोज्य थे|