पति को छोड़ने के नाम पर पुलिस ने की महिला के साथ जोर जबरदस्ती, एसपी ने बैठाई जांच

UP Special News

कौशांबी/जनमत 28 सितम्बर 2024। जिले में सैनी कोतवाली इंस्पेक्टर जयचंद शर्मा पर महिला ने छेड़खानी का बेहद गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि 25 सितंबर की शाम सात बजे उसका पति कमासिन चौराहे पर फल खरीद रहे थे। तभी सैनी कोतवाली के इंस्पेक्टर जयचंद शर्मा हमराही सिपाहियों के साथ वहां पहुंचे और उसके पति को बाइक समेत कोतवाली उठा ले गए। जब उसे जानकारी हुई तो वह कोतवाली पहुंची और पति को बेकसूर थाने में बंद करने का विरोध किया। महिला का आरोप है कि इंस्पेक्टर जयचंद शर्मा ने उससे कहा कि पांच हजार रुपये लेकर वह उसके आवास पर मिले। फिर उसके पति को छोड़ देंगे। महिला पैसे की व्यवस्था कर इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंची और रुपये देकर पति को छोड़ने के लिए कहा। जिस पर इंस्पेक्टर दरवाजा बंद कर महिला से जोर जबरदस्ती करने लगा। जब महिला ने शोर मचाया तो उसे शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया। महिला का यह भी आरोप है कि थाने में उसके पति को बेरहमी से पीटा गया है और फिर शांति भंग में चालान कर दिया। आज महिला ने मामले की शिकायत लेकर एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव के दफ्तर पहुंची और शिकायती पत्र देते हुए इंस्पेक्टर जयचंद शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ को जांच सौंपी है। हालांकि इस मामले में एसपी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नही आया है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने महिला के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि दो लड़के महिला से केला खरीद कर पैसा नही देना चाहते थे, जिस पर विवाद हो गया। वहीं पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। मौके पर पहुच कर दोनों लोगों को थाने लायी, और निरोधत्मक कार्यवाही किया। वाहन का कागज़ नही देखने पर उसको भी सीज़ किया। लगाए गए आरोप निराधार है।

.

REPORTED BY – RAHUL BHATT

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR