पत्रकार के साथ लूट व मारपीट करने वाले आरोपी को एसओ ने किया शांतिभंग में चालान

UP Special News

मथुरा/गोवर्धन/जनमत/15 नवम्बर 2024। गोवर्धन थाना क्षेत्र में बदमाश किस कदर पुलिस के संरक्षण में पल बढ़ रहे हैं उसकी बानगी देखने को तब मिली जब सरे राह बदमाश ने पत्रकार की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बदमाश पत्रकार को भद्दी भद्दी गालियां देता रहा। पत्रकार के साथ पिटाई करने वाला बदमाश थाना गोवर्धन प्रभारी का खास है और उनके साथ थानें में बैठे हुए का वीडियो भी वायरल हो चुका है। इसकी खबर दिखाए जाने से बदमाश और थाना प्रभारी दोनों ही बौखला गये। बदमाश ने पत्रकार पर हमला बोल कर मार पीट कर दी और उसके मोबाईल फोन को भी लूट ले गया। पुलिस ने पत्रकार की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए बदमाश को पकड़ लिया और मोबाईल फोन भी उससे बरामद कर लिया। मगर लूट के मामले को थाना प्रभारी ने मामूली सी कहासुनी दर्शा कर आरोपी का चालान शांति भंग में कर अपना फर्ज पूरा कर लिया।
बतादें कि एक न्यूज चैनल के पत्रकार वीर नारायण शर्मा ने दो महीने पहले गोवर्धन के बदमाश भूरा पहलवान की एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें वह थाना गोवर्धन प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा के साथ थाना में बैठा हुआ दिखाई दिया था। इस खबर के प्रसारित होने से थाना प्रभारी और बदमाश भूरा पहलवान बौखला गये।
पत्रकार वीर नारायण शर्मा किसी खबर के संदर्भ में मंगलवार को गोवर्धन बाईपास पर गए थे। इसी दौरान भूरा पहलवान ने अपने साथियों के साथ उनको अकेला घेर लिया। इसके बाद भूरा ने वीर नारायण के साथ पिटाई शुरू कर दी। बेखौफ भूरा पहलवान सड़क पर लोगों के बीच वीर नारायण की पिटाई करता रहा। इस दौरान वह और उसके गुर्गे लगातार गलियां देते रहे। इतने से भी जब भूरा का मन नहीं भरा तो उसने वीर नारायण से अपने पैर भी छुवाए।
इस मामले में भूरा पहलवान ने रिंकू का मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद किसी तरह जान बचाकर थाना पहुंचे वीर नारायण ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद थाना गोवर्धन प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा पहले तो टालमटोल करते रहे। लेकिन जब पत्रकारों का दबाव बढ़ा तो वीर नारायण के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर भूरा को गिरफ्तार किया गया। लेकिन यहां भी थाना प्रभारी ने भूरा से मित्रता निभाते नजर आए। थाना पुलिस ने मामूली धाराओं में भूरा का चालान किया और वीर नारायण के मोबाइल को भी सड़क पर पड़ा हुआ दिखाया। जिसका परिणाम रहा कि भूरा को कोर्ट ने जमानत दे दी।

DM ऑफिस परिसर में फिर कर दी मारपीट और दी धमकी

पत्रकार के साथ बदमाश द्वारा की गई दबंगई के मामले में गुरुवार को जब पत्रकार जिले के आला अधिकारियों से मिलने पहुंचे तो भूरा पहलवान भी अपने गुर्गो के साथ वहां पहुंच गया। जहां उसने जिलाधिकारी कार्यालय में खड़े वीर नारायण को खींच कर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। वीरनारायण को बमुश्किल वहां मौजूद लोगों ने बचाया, वहीं भूरा भाग निकला। दिन दहाड़े डीएम कैम्पस में वीर नारायण पत्रकार के साथ हुई पिटाई के मामले में गोवर्धन पुलिस की कार्यशैली को लेकर जिले के पत्रकारों में भारी रोष है। पत्रकार मामले में कठोर कार्यवाही न होने से आक्रोशित हैं। पत्रकारों ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो वह धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। दो दिन का समय पुलिस को देते हुए पत्रकारों ने मांग की है कि थाना प्रभारी गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा को तत्काल निलंबित किया जाये और आरोपी भूरा के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर उसे जेल भेजा जाये।

REPORTED BY – JAHID

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR