सीतापुर(जनमत): दहेज़ की मांग पूरी न कर पाने पर ऐन वक्त दूल्हे द्वारा शादी से इंकार करने का मामला सामने आया है। बेटी ने पापा से बोला आप हमारा गला घोंट दो लेकिन में इस शराबी लालची के साथ जिन्दगी नहीं बिता सकती हूँ |
बताते चले की ग्राम मीनापुर मजरा जहांगीराबाद थाना सदरपुर सीतापुर मे विशनू कुमार नंद के घर रात विवाह गीत गाये जा रहे थे तभी बारात आने की सूचना मिली सभी बरातीयों का स्वागत कर चाय नाश्ता करने को कहा सभी ग्राम वासी लोग बरातीयों की सेवा सत्कार मे लग गये नाश्ता होने के बाद द्वारे का चार की तैयारी की गई द्वार पर पहुचते ही सभी का जोरदार स्वागत किया बाद फेरे से पहले दहेज मे 10 ग्राम सोने की जंजीर की मांग की |
लडकी के पिता ने खूब मन्नते की परन्तु शराब के नशे मे दूल्हे व दूल्हे के पिता ने कहा की पहले जंजीर दो नही तो हम बारात वापस ले जाएंगे, और लडाई झगडे पर उतारु हो गये की तभी दुल्हन घर के अन्दर से निकल कर अपने पापा से बोली पापा आप हमारा गला घोंट दो लेकिन हम इस नशेडी व दहेज लोभी के घर कदापि नही जाऊंगी |
बताते चले की विशनू कुमार नंद ने अपनी बेटी का रिश्ता अनुप पुत्र तीरथ राम नंद ग्राम गौरा गजनी पुर थाना फतेहपुर जिला बाराबंकी से तय की 18 अप्रेल को तिलक कर 12 तारीख को बारात आनी थी विशनू कुमार नंद ने अपनी हैसियत के अनुसार तिलक मे सी डी डीलक्स मोटरसाइकिल व 18 लोगो के फैन्शी कपडे तथा 20,000 नगद 2300 रुपये का कोट पैंट तथा मीठा फल मेवा आदि दिया था परन्तु जब लडकी के गहनो मे डाल पर एक सस्ती धोती तथा 2000का कुल जेवर देखकर घर व रिस्तेदारो की तो आंखे फटी की फटी रह गई डाल मे मंगल सूत्र भी नही था जिसका लोगो ने विरोध किया तो लडके व लडके के पिता ने और दहेज की मांग करने लगे तथा नशे मे धुत्त दूल्हा और बाराती लड़ने लगे ये देख लडकी ने शराबी दूल्हे से शादी न करने की गुहार लगाई जिससे पिता ने मजबूरन दहेज लोभियों को बिना शादी किये दूल्हे व बरातीयों को रुखसत किया गया।