पार्षद पद प्रत्याशियों ने बताई चुनाव लड़ने की प्राथमिकताएं

UP Special News

अयोध्या(जनमत):- अयोध्या समेत पूरे यूपी में आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में सुबह से ही जुटे हुए है। सभी निकायों में प्रत्याशी जोरदार तरीके से प्रचार और वार्डो में जाकर जनसम्पर्क में कर रहे है। इसी कड़ी में आज अयोध्या मे सभी प्रत्याशियों अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वार्डो मे जा करके चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ताकत झोंक रहे है। वही लक्ष्मीसागर वार्ड संख्या 48 से पार्षद प्रत्याशी वकार अहमद ने विकास के मुद्दे पर बात की कहा कि हमने अपने वार्ड का विकास किया है। क्योंकि हमारी पत्नी निवर्तमान पार्षद स्थिति में पार्षद प्रतिनिधि था मैंने अपने वार्ड का विकास किया है अभी परिसीमन में कुछ वार्ड हमारे वार्ड से जुड़े हैं जिनमें पानी निकासी जलभराव की समस्या सबसे बड़ी समस्या है। जनता से अपील करना चाहूंगा समाजवादी पार्टी को अपना वोट देकर हमको पार्षद बनाने का काम करें ताकि छूटे हुए विकास कार्यों को कर सकूं।

भारतीय जनता पार्टी से जनौरा वार्ड संख्या 26 से पार्षद प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भी बताया कि हमारे वार्ड में विकास कार्य नहीं हुआ है विकास करने के लिए अपने वार्ड में खड़े हैं और जनता से अपील करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी को अपना मत देकर हम को नगर निगम का पार्षद बनाने का काम करें। वहीं कांग्रेस पार्टी से लक्ष्मीसागर नगर वार्ड संख्या 48 से पार्षद पद प्रत्याशी मोहम्मद अजहर उर्फ गुड्डू ने भी बताया कि हमारे निवाती पुरा मोहल्ले में जल निकासी की सबसे बड़ी समस्या है जिसमें बारिश होने पर जलभराव हो जाता है। हमारे यहां नाला नही है  नालिया टूटी है। सडंके टूटी हुई है। हम इन्हीं सब विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। और जनता का स्नेह हमको मिल रहा है। हम जनता से अपील करना चाहते हैं कि अगर जनता ने अपना आशीर्वाद सहयोग समर्थन हमको दिया और नगर निगम का पार्षद बनाया तो सबसे पहले हमारा मेन मुद्दा जलभराव समस्या व नाला सड़क निर्माण करना ही हमारी प्रमुख मुद्दा है।

अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 35 से समाजवादी पार्टी से पार्षद पद प्रत्याशी मोहम्मद इकराम ने बताया कि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं हमारे वार्ड में विकास नहीं हुआ है हम विकास करने के लिए अपने वार्ड से समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने जनता से अपील करेंगे कि हम को ज्यादा से ज्यादा मत देकर नगर निगम का पार्षद बनाने में सहयोग करें। भारतीय जनता पार्टी से लक्ष्मीसागर वार्ड से पार्षद पद प्रत्याशी अमन तिवारी भी चुनाव लड़ रहे अमन तिवारी ने बताया कि हम विकास करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि हमारा वार्ड अभी परिसीमन में बड़ा हो गया और हमारे वार्ड में कोई भी विकास काम नहीं हुआ हमारा मेन मुद्दा सरकार की सारी योजनाओं का लाभ अपने वार्ड की जनता के घर-घर तक पहुंचाना उनको लाभान्वित करना है हमारा मुद्दा है।

हम इन्हीं सब मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे जनता से अपील करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी को अपना वोट देकर अपने वार्ड का विकास करने में सहयोग करें। वही जनौरा वार्ड संख्या 26 से समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी ऋतुराज सिंह बाबा एवं कल्याण सिंह वार्ड संख्या 37 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी मुरारी सिंह यादव, व सावरकर वार्ड संख्या 15 से चुनाव चिन्ह” डमरु “से निर्दल पार्षद प्रत्याशी अतुल कुमार सिंह उर्फ छोटू औऱ सावरकर वार्ड संख्या 15 से चुनाव चिन्ह “उगता हुआ सूरज” से निर्दल पार्षद प्रत्याशी पवन यादव ने अपने वार्डो में जाकर ढोल नगाड़ों के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान सभी पार्षद प्रत्याशियों ने अपने वार्डों को लेकर प्राथमिकता बताइए। वही अंबेडकर नगर वार्ड संख्या 35 से निर्दलीय पार्षद पद प्रत्याशी कफील अहमद ने अपने विकास के मुद्दे पर प्राथमिकताएं बताएं कफिल अहमद ने कहा कि मैंने अपने वार्ड का विकास किया है।क्योंकि मैं पहले निर्दलीय निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि रह चुका हूं। अगर जनता ने अपना आशीर्वाद दिया। तो अपने वार्ड में छूटे हुए विकास कार्यों को करने का कार्य करूंगा। सभी पार्षद प्रत्याशियों ने कहा कि अगर वार्ड की जनता हमें अपना आशीर्वाद देती है। तो जो भी हमारे वार्ड के छूटे हुए विकास के अधूरे कार्य हैं उसे हम पूरा करेंगे।

Reported By:- Azam Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey