शामली (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने नशे के ख़िलाफ़ मुहिम के तहत शामली पुलिस कप्तान ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जलालाबाद के हरिनगर निवासी विजय कुमार को अपने वेतन से प्रदान. 20,000 का चेक प्रदान किया है. आज सम्पूर्ण समाधान दिवस (ऊन तहसील) में तमाम फरियादियों की शिकायत सुनकर शामली वापस लौटते वक़्त पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जलालाबाद पुलिस चौकी के पास हरिनगर मुहल्ले में स्थित जागरूक युवक विजय कुमार की छोटी सी दूकान के सामने अपनी कार रुकवाई। वहीँ नशे के ख़िलाफ़ मुहिम के बारे में हाल चाल लेने के बाद अपनी चेकबुक मँगवाकर ₹ 20 000/- का चेक काट कर दिया।
यह भी पढ़े-सभी किसानों का कर्ज माफ होने तक पीएम को सोने नहीं देंगे: राहुल
वहीँ इस मौके पर कहा कि “अगर विजय के छोटे-छोटे प्रयासों से एक भी युवा नशे की गिरफ़्त से छूट जाता है, या नशे की लत में नहीं पड़ता तो भी मैं अपनी इस पहल को सफल समझूँगा।”
उल्लेखनीय है कि शामली पुलिस लगातार जनसहयोग से नशे के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है और पूरे जनपद से 250 वालण्टियर्स सेलेक्ट हो रहे हैं; इनमें से आधे जागरूकता फैलाने का काम करेंगे तो शेष आधे शराब बेचने वालों के बारे में सूचना उपलब्ध करायेंगे। जिससे नशे की गिरफ्त को कमज़ोर किया जा सकता है.