अमेठी/जनमत। मेले में चेन स्नेचिग की वारदात को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला के पास से एक चैन पीली धातु बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आवाश्यक विधिक कार्रवाई की। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को शुकुल बाजार की रहने वाली एक महिला ने जामों थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह मंगलवार की सुबह गौरा हनुमानगढ़ी मंदिर में अपने पति के साथ दर्शन करने गयी थी। दर्शन के दौरान भीड़ में एक महिला उसके गले का चैन तोड़कर भागने लगी जिसको देखते ही उसने शोर मचाकर अपने पति व अन्य दर्शनार्थीगणों के माध्यम से आरोपिता को पकड़ लिया तब तक मेले ड्यूटी में लगी पुलिस भी मौके पर आ गयी थी। महिला के हाथ में उसकी चैन थी। शिकायतकर्ता महिला ने आरोपिता को पकड़ कर थाने के सुपुर्द किया। मामले की सूचना के आधार पर आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो आरोपी महिला ने अपना नाम सपना निवासी जनपद प्रतापगढ़ बताया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवाश्यक विधिक कार्रवाई की।
REPORTED BY – RAM MISHRA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR