अयोध्या(जनमत):- अयोध्या जनपद की पुलिस ने किया 31 लाख की डकैती का खुलासा कर दिया है।यहां खुलासा पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी शैलेश पांडे की प्रेसवार्ता के दौरान किया है।ये डकैती 18 दिसंबर को अयोध्या कोतवाली के तकपुरा गांव में शिवशंकर वर्मा के यहां हुई थी।मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि पीड़ित शिव शंकर वर्मा ने अपनी बेटी की शादी के लिए जमीन बेची थी जिसका पैसा व आभूषण घर में रखा हुआ था और डकैती की योजना शिवशंकर के साढ़ू ने ही बनाई थी।
शिवशंकर का साढ़ू शालिगराम वर्मा उसकी बेटी की शादी भी करवा रहा था।उसको इस बात की जानकारी थी कि उसके घर में 31 लाख रुपए व आभूषण रखे हुए हैं।अयोध्या पुलिस ने पूछताछ करते हुए साडू शालिगराम को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पूरी कहानी सामने आई कि लूट की वारदात मुरादाबाद में रची गई क्योंकि साडू शालिगराम सऊदी अरब में नौकरी करता था और उसका एक दोस्त जो उसके साथ नौकरी करता था वह रहने वाला मुरादाबाद का था।
पुलिस ने सभी को एक दूसरी डकैती की योजना बनाते समय अयोध्या कोतवाली के ही बूथ नंबर चार के पास से आठों डकैतों को गिरफ्तार कर लिया।इनके पास से लूटी गई रकम में से 3 लाख 60 हज़ार रुपये, 5 अवैध असलहा, 10 कारतूस, 6 मोबाइल व लूट में प्रयुक्त हुई स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद कर लिया है।