अलीगढ (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ के आगराबाद पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए अलग-अलग प्रदेशों और जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर वाहन चोरों को चेकिंग के दौरान चोरी की पांच बाइकों के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।इसके साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आए शातिर वाहन चोरों की निशानदेही पर अलग-अलग प्रदेशों और जिलों से चुराई गई तीन अन्य मोटरसाइकिले भी पुलिस के द्वारा बरामद की गई है। जिसके बाद पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चारों वाहन चोरों के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कल दिनांक 21 अगस्त 2024 को थाना अकराबाद पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए शाम के समय चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक पर सवार चार शातिर वाहन चोरों को पकड़ा गया। पकड़े गए वाहन चोरो के विरुद्ध अलग अलग प्रदेशों और जिलों में वाहन चोरी करने के आरोप में कई मुकदमे दर्ज है। वहीं पुलिस के द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ के दौरान पकड़े गए वाहन चोरो की निशानदेही पर तीन चोरी की बाइकें भी पुलिस के द्वारा बरामद की गई।जिसके बाद चारों गिरफ्तार सजा अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
REPORT- AJAY KUMAR..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…