पौधरोपण में वन विभाग का खेल आया “सामने”…

UP Special News

गाजीपुर (जनमत) :-  यूपी के  गाजीपुर से है।जहां पौधरोपण में वन विभाग का खेल सामने आया है।वह विभाग पौधों की जगह पेड़ की टहनी का पौधरोपण कर गोलमाल में जुट हुआ है।ग्रामीणों ने फर्जी पौधरोपण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।वायरल वीडियो के जरिये ग्रामीणों ने वन विभाग पर फर्जी पौधरोपण का आरोप लगाया है।मामला जिले के सादात क्षेत्र का है।जहां जिले के नन्दगंज रेंज में दो दिन पहले वन विभाग ने पौधरोपण किया।आरोप है कि पौधरोपण के नाम पर पौधों की जगह पेड़ की टहनियां काट कर लगा दी गयी।

वहीँ आरोप है कि इस तरह पौधरोपण कर वन विभाग पौधरोपण के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा कर रहा है।ग्रामीणों के जरिये वीडियो वायरल होने के बाद फर्जी पौधरोपण से लाखों के गोलमाल की आशंका बनी हुई है।वीडियो वायरल होने के बाद गाजीपुर डीएफओ ने मामले की जांच के निर्देश दिए है।उन्होंने स्वीकारा भी है कि इस तरह पेड़ों की टहनी से वृक्षारोपण नही किया जाता है।

REPORT- HASEEN ANSARI…

PUBLISED BY:- ANKUSH PAL…