सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र में तीन बीघा जमीन पर अवैध खनन होने से प्रशासन की कार्यवाही पर सवालिया निशाँन खड़े हो गएँ हैं. इस प्रकरण पर आलाधिकारियों के निर्देशो के बावजूद संदना थाना क्षेत्र में कानून के आदेशों का पालन सिर्फ कागजो में ही बंद करके रख दिया गया और दिन रात भट्ठा मालिको द्वारा तीन बीघा जमीन का अवैध खनन बेधड़क जारी रहा है जिसको रोकने के लिए प्रशासन के सभी दावे हवा हवाई हो गएँ हैं. वहीँ दूसरी तरफ खनन के बाद ट्राली भरी मिट्टी क्षेत्र से निकल जाने से संदना पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो गएँ हैं.
आपको बताते चले कि जिले के संदना क्षेत्र के रघुनाथपुर तेंदुवा के गांव में भट्ठा मालिक आशुतोष बिक्र फिल्ड द्वारा अवैध खनन कथित तौर पर पुलिस की सरपरस्ती में दिन रात चल रहा है और रातो रात लगभग तीन बीघा सरकारी जमीन का खनन हो गया और प्रशसन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही करने में कारगर साबित नहीं हो पाया । वहीँ इस अवैध खनन के बारे में ग्रामीणों के मुताबिक मिट्टी खनन मिश्रिख थाना क्षेत्र के कल्ली चौकी अंतर्गत एक भट्ठा मालिक द्वारा कराया गया है, जिसे रोकने के सभी दावे बेबुनियाद साबित हो रहें हैं.
Posted By :- Ankush Pal