बुलन्दशहर(जनमत):- दिल्ली एनसीआर में बढते वायु प्रदूषण को लेकर बुलन्दशहर के जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ बडी कार्रवाई की है। डीएम के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे सडक मरम्मत कार्य के दौरान वायु प्रदूषण फैलाये जाने पर एनजीटी की गाइड लाइन के अनुसार 25 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।
सडकों पर अधिनस्थ अधिकारियों की टीम के साथ डीएम कालौनी रोड पर उतरे ये है बुलन्दशहर के डीएम रविन्द्र कुमार, जो सडक किनारे मरम्मत कार्य व निर्माध कार्य के दौरान सडक पर लगे मिटटी के ढेरो को देख नाराजगी जता रहे है। यही नही सडक किनारे भरे पानी को देख डीएम ये कहने से नही चूके कि ये शहर है या तालाब। शहर में प्रदूषण फैलाने पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग पर 25 लाख रूपये का जुर्माना ठोका है। यही नही कार्यदायी संस्था के ठेकेदार पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये है।