गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शिक्षक फर्जीवाड़ा में फर्जी शिक्षकों को बचाने के एवज में मोटी रकम ऐंठने का बड़ा मामला सामने आया है. इसमें स्टेनों, दो फर्जी शिक्षकों, दलाल और स्टेनोंं को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. गोरखपुर के सीओ कैण्ट एएसपी ने बताया कि इनके खिलाफ शिक्षक फर्जीवाड़ा में फंसे शिक्षकों को फांसकर धनउगाही करने का आरोप है. ये ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर उन्हें बचाने के नाम पर ऊंची रसूख का सब्जबाग दिखाकर ब्लैकमेल करते थे और उनसे मोटी रकम ऐठते रहे हैं. इसी के तहत कार्यवाही करते हुए एसटीएफ गोरखपुर यूनिट ने पांच लोगों को देर रात गिरफ्तार किया है.
इनके पास से एसटीएफ ने कई सांसदों के सादे हस्ताक्षर किए हुए लेटर पैड और सामाजिक संस्थाओं के लेटर हेड भी बरामद कियें हैं, फिलहाल पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है और विवेचना जारी है.
Posted By :- Ankush Pal