बुलंदशहर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में हाल फ़िलहाल बच्चा चोरी के आरोपों में जहाँ एक तरफ भीड़ लोगो को अपना शिकार बना रही है वहीँ कई बार इसके चलते लोगो को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है. इसी कड़ी में बच्चा चोरी के शक में चल रही अफवाहों को लेकर बुलंदशहर जिले के एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि बच्चा चोर गैंग की झूठी अफवाह ना फैलाएं और ऐसी किसी बात की सूचना मिलने पर तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें.
इसी के साथ ही पुलिस ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अनाउंसमेंट कराया और क्षेत्र के सभी नागरिकों से इसे लेकर अपील भी जारी की … और साथ ही ऐसी किसी वारदात के समाने आने पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जिससे इस समबन्ध में कोई भी व्यक्ति सम्बंधित थाणे को सूचना दर्ज करा सकता है और मामले में जानकारी दे सकता है. वहीँ इस प्रकार के मामले में झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और ऐसे आरोप में लिप्त व्यक्तियों पर मुकदमा भी दर्ज करेगी। आपको बता दे कि बुलंदशहर में बच्चा चोरी की झूठी अफवाहों को लेकर पिछले 4 दिन में लगभग 8 लोगों की पिटाई हुई है।*