गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खोराबार ब्लॉक के जंगल चवरीप्राथमिक विद्यालय पर द मिलियन फामर्स स्कूल ‘किसान पाठशाला’ काआयोजन किया गया था. कृषि विभाग की ओर से आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिनउत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को बतौर मुख्य अतिथि इसकार्यक्रम में सम्मिलत होना था. कृषि विभाग की ओर से टेंट के भीतर लाइट और जनरेटरका इंतजाम नहीं किया गया था. लेकिन, इसके बावजूद कृषि मंत्रीने सादगी का परिचय देते हुए मोबाइल की रोशनी में ही उद्बोधन और खाद्य सामग्रीवितरण चालू रखा. वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसानों को मिलनेवाली योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारीयां भी दी.
इसी के साथ ही कृषि मंत्री ने प्रगतिशील किसानों को उन्नत तकनीकी खेती के बारे में बताते हुए किसानों को सरकार की ओर से आयोजित पाठशाला के लाभ के बारे में भी बताया. इस दौरान मंत्री ने मोबाइल टार्च की रोशनी में प्रगतिशील किसानों को इफ्को और प्रिफ्को की ओर से अंधेरे में ही खाद और कृषि संबंधी अन्य सामग्रियां निःशुल्क भेंट की …