बलरामपुर (जनमत) :- यूपी के बलरामपुर जनपद के थाना रेहरा बाजार में बीते 5 सितंबर को चोरों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दुकान से सत्तर हजार रुपये की नकदी व अन्य सामानों को लूट लिया था जिस पर केंद्र संचालक ने थाना रेहरा बाजार पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस तफ्तीश में जुट गई जहां आज घटना का अनावरण करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि बीते 5 सितंबर को जो चोरी हुई थी उसमें प्रयुक्त 2 अपाचे मोटरसाइकिल लूट के नौ हजार रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया शेष रुपयों को लुटेरे तथा उसके साथियों ने खर्चा कर दिया लुटेरे शातिर अपराधी किस्म के हैं जो कि सुल्तानपुर के निवासी हैं.
इन्होंने बीते दिनों गोंडा जिले में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है जहाँ से चुराए गये चांदी के सिक्के व अन्य सामान को भी बलरामपुर पुलिस ने बरामद किया है।वहीं ग्राहक सेवा केंद्र संचालक व्यक्ति ने भी पुलिस को धन्यवाद दिया है उसका कहना है कि पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है जिससे लुटेरों को पकड़ा जा सका। फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही में जुट गयी है.
REPORTED BY:- GULAM NABI…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..