मेरठ(जनमत) बिजली विभाग की लापरवाही ने एक और सविंदा कर्मचारी की जान ली| थाना परतापुर के संजय वन पार्क के पास ट्रांसफार्मर में टेक्निकल फॉल्ट हो गया था जिसे ठीक करने के लिए थाना मुंडाली निवासी सद्दाम और उसका साथी ट्रांसफार्मर बिजली का तार ठीक करने के लिए खब्बे पर चढ़े थे बिजली का फाल्ट ठीक करने से पहले ही बिजली घर पर शट डाउन करने के लिए कह दिया गया था जैसे ही सद्दाम बिजली के तार को पकड़ा तेजी विस्फोट के साथ उसके शरीर के करंट दौड़ने लगा और देखते-देखते देखते उसके शरीर में आग लगने शुरू हो गई|
वहां मौजूद अन्य कर्मचारी ने बिजली विभाग में तुरंत सूचना देने के बाद बिजली को शटडाउन किया वहीं मृतक के साथ काम करने वाले नासिर ने बताया कि हमने बिजली का कार्य करने से पहले बिजली विभाग को शट डाउन करने के लिए बोला था लेकिन उनकी लापरवाही के चलते हुए उन्होंने सिर्फ एक लाइन का शट डाउन करा जिसके कारण सद्दाम की मौत हो गई वहीं मृतक के परिजनों ने बिजली अधिकारियों की लापरवाही करने को लेकर हंगामा किया और साथ ही साथ कार्यवाही की मांग की वही घटनास्थल पर सी ओ मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन को समझाया और कहा जो भी इस घटना में दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी फ़िलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया