बीच भंवर में फंसी नईया…. विधायक जी को याद आयें “पवन पुत्र हनुमान”….

UP Special News

सीतापुर :- सीतापुर के रेउसा ब्लॉक के बाढ़ ग्रस्त गांव अंधपुर को बाढ़ राहत सामग्री बंटाने के लिये पीएसी की मोटर बोट पर सवार होकर  बिधायक ज्ञान तिवारी सहित  उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार और तहसीलदार पहुचे,  वहीँ कुछ दूरी पर उनकी नाव बालू के टीले पर पानी मे फस गई। नाव के चारों तरफ विशाल जल राशि और उनकी लहरों को देख कर वपसी की योजना बनी।

आपको बता दे कि कई मिनटो  तक नाव बालू के टीले में फंसी रही।इस बीच विधायक ज्ञान तिवारी बार बार अपने इष्ट भगवान बजरंग बली को याद करते रहे। इसी के साथ ही जोर जोर से हनुमान चालीसा का पाठ करना भी शुरू कर दिया। वहीँ काफी प्रयास करने के बाद बोट चालक दल के पीएसी के जवानों और विधायक के सहयोगियों ने नीचे उतर कर बोट को धक्का दिया जिसके बाद नाव चल पड़ी। जिसके बाद सभी बाढ़ ग्रस्त गांव अंधपुर पहुंचे जहां लोग काफी देर से इनका इंताजर कर रहे थे सभी ने खुशी का इज़हार किया और  जिंदाबाद के नारे लगाये और राहत सामग्री का वितरण किया गया. हालाँकि थोड़ी सी समस्या में विधायक का भगवान् को याद करने का ये वाकया चर्चा में ज़रूर बना हुआ है.

Posted By:- Ankush Pal

reported By:- Anoop Pandey, Sitapur.